मंगलौर में सिलेंडर फटने से धमाके के साथ हलवाई की दुकान के उड़े परखच्चे, 27 गंभीर घायल, आठ को किया रेफर
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे के मेन बाजार में हलवाई की कुदान सिलेंडर फटने से तहस नहस हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के 50 फीट की दूरी तक इसने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 27 लोग बुरी तरह घायल हो गए। इनमें से आठ की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मैन बाजार में बालाजी स्वीट्स की दुकान है। यहां कूकिंग गैस के सिलेंडर ने आग पकड़ ली और अचानक जोरदार धमाके से फट गया। इससे दुकान भी धमाके के साथ तहस-नहस हो गई। दुकान का सामान मलबे के रूप में करीब 50 मीटर दूरी पर जा गिरा। इस दौरान दुकान का बेसमेंट भी क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में दुकान के कारीगर, ग्राहकों के साथ ही राह चलते लोग भी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए। इनमें 27 लोग गंभीर घायल हुए। वहीं, आठ को को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घायलों की सूची
दीपचंद(दुकान कारीगर) निवासी बाराबंकी, लखनऊ, उप्र
सूरज (दुकान कारीगर) निवासी बाराबंकी लखनऊ, उप्र
शाकिब निवासी बागोवाली, ज्वालापुर, हरिद्वार
अशरफ निवासी मंगलौर, हरिद्वार
फरीद निवासी मोहल्ला मलानपुरा, मंगलौर, हरिद्वार
मिंटू निवासी मंगलौर, हरिद्वार
पंकज कश्यप निवासी थिथकी कवादयपुर, मंगलौर
अक्षय निवासी मंगलौर, हरिद्वार
सचिन निवासी ग्राम मुंडेट, कोतवाली मंगलौर
कन्हैया निवासी मोहल्ला मलानपुरा, मंगलौर
शहराज निवासी गाम नगला कुबड़ा, झबरेड़ा
नौशाद निवासी ग्राम नगला कुबड़ा, झबरेड़ा
अमरीश निवासी ग्राम थिथकी कवादयपुर, मंगलौर
सविता निवासी लिब्बरहेड़ी, कोतवाली मंगलौर
उधम सिंह, निवासी थिथकी, कोतवाली मंगलौर
शिव निवासी मंगलौर
मोहन निवासी मंगलौर
जमशेद निवासी मंगलौर
सलीम निवासी मंगलौर
विनोद निवासी कुरडी
बृजमोहन निवासी मित्तल मार्किट
कुलदीप निवासी ग्राम पनियाला, रुड़की
दरशना निवासी ग्राम ठसका, मंगलौर
रानी निवासी ग्राम ठसका, मंगलौर
आशीष गर्ग(दुकान मालिक) निवासी मंगलौर
हर्ष गर्ग(दुकान के मालिक का बेटा) निवासी मंगलौर
इकराम निवासी मोहल्ला किला मंगलौर
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।