उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम के फाइनल ट्रायल के लिए 109 खिलाड़ी चयनित
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने प्रदेश की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के फाइनल ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। इसके तहत कुल 109 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।

एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि गढ़वाल मंडल से 64 और कुमाऊं मंडल से 45 खिलाड़ी फाइनल ट्रायल के लिए चुने गए हैं। इसके बाद मैच आयोजित कर प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम घोषित कर दी जाएगी।
