राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस: एसआरएचयू जौलीग्रांट में नवाचार और सामाजिक उद्यमिता का संगम
देहरादून में डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) में हिमालयन सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एचसीआईई) की ओर से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस-2026 के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नवाचार, उद्यमिता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करना रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुक्रवार को बीसी रॉय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के संबोधन में कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने युवाओं से नौकरी की मानसिकता से आगे बढ़कर स्टार्टअप संस्कृति को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरित करते हैं तथा असफलता के भय को त्याग कर निरंतर नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का साहस प्रदान करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शैक्षणिक विकास निदेशक डॉ. विजेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि उनके कौशल विकास, नवाचार और उद्यमिता की समझ विकसित करने पर भी निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में स्थापित इनोवेशन सेंटर इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में मायरा केयर फाउंडेशन की ऑपरेशंस हेड अनीता शर्मा ने “सामाजिक उद्यमिता के माध्यम से ऑटिज़्म में परिवर्तनकारी पहल” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सामाजिक स्टार्टअप्स के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और उनके परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने अनुभव साझा किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके पश्चात कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक एवं एसआर केयरहाइव के संस्थापक डॉ. सुनील सैनी ने वरिष्ठ नागरिक देखभाल के लिए टेक प्लेटफॉर्म आधारित उद्यम विषय पर अपने उद्यमशीलता अनुभव साझा किए। उन्होंने तकनीक के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल से जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की शुरुआत में एचसीआईई के निदेशक डॉ. अमजद हुसैन ने स्वागत संबोधन में विश्वविद्यालय में स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व उद्योग निदेशक डॉ. सुधीर नौटियाल, एचआईएमएस की प्राचार्या डॉ. रेनू धस्माना सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



