ग्राफिक एरा में छात्र छात्राओं ने सीखी कनाडाई व्यंजन बनाने की विधि
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज कुलिनरी कनेक्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को विदेशी व्यंजनों, उनकी संस्कृति, प्रस्तुति शैली और आधुनिक कुकिंग तकनीकों की जानकारी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्कशॉप में कनाडा के तापाबार रेस्तरों के एक्जीक्यूटिव शेफ अजय डंगवाल ने कहा कि कुकिंग केवल भोजन बनाना नहीं बल्कि एक रचनात्मक कला है। एक अच्छा शेफ बनने के लिए केवल तेज़ दिमाग, ज्ञान और तकनीकी कौशल ही पर्याप्त नहीं होते, बल्कि स्वयं को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करना और भोजन की सुंदर प्रस्तुति करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शेफ अजय डंगवाल 2010 बैच के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्र हैं। वर्कशॉप में शेफ अजय ने छात्रों को कैनेडियन क्यूजीन के व्यंजन बनाने सिखाए। वर्कशॉप में दौरान गार्लिक मशरूम, पनीर क्रोकेट्स, स्पेनिश चिकन राइस और व्हाइट बीन चिकन सूप बनाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्कशॉप का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने किया। वर्कशॉप में हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के हेड डॉ अमर डबराल, डॉ रविश कुकरेती, आकाश रावत, सोनम सेमवाल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



