उत्तरकाशी में खेत में घास काट रही महिला को भालू ने हमलाकर किया घायल
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जनपद के गंगा और यमुना घाटी में भालुओं का आतंक बना हुआ है। शुक्रवार सुबह भटवाड़ी ब्लॉक के नाल्ड गांव में खेतों में घास काट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
नाल्ड गांव के ग्राम प्रधान सुनील राणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह जलमा देवी (48 वर्ष) पत्नी गोविंद सिंह गांव के पास ही खेतों में घास काट रही थी। तभी घात लगाए भालू ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी प्रकार भालू को वहां से भगाया। तब तक भालू के हमले से महिला के चेहरे और हाथों पर गंभीर जख्म हो गए।
उसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्सी गंगा घाटी में यह भालू का दूसरा हमला है। इससे पहले भंकोली गांव में भालू ने मवेशियों पर हमला किया था। अब भालू के लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द ही भालू के भय से निजात दिलाने की मांग की है।
उत्तरकाशी से हरदेव सिंह पंवार की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।