काम के बहाने बेटी को ले गई साथ, अब कह रही है कि बेच दिया

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में एक महिला ने अपनी एक रिश्तेदार महिला पर बेटी को गायब कर बेचने का आरोप लगाया है। इस संबध में महिला ने एसएसपी से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रुद्रपुर में केलाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी चार साल पहले सितारगंज निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद उसका एक बच्चा भी हुआ। पति के साथ विवाद के चलते बेटी मायके आकर रहने लगी।
महिला ने बताया कि रविंद्रनगर में रहने वाली एक महिला उनकी रिश्तेदार है। वह उसके घर आई और बेटी को घरों में खाना पकाने का काम दिलाने के बहाने अपने साथ ले गई। महिला का कहना है कि वह बेटी से मिलने कई बार रुद्रपुर गई। जहां पर बेटी को ले जाने वाली महिला यह कहते हुए वापस भेज देती थी कि सेठ के घर खाना बनाने गई है।
आरोप है कि कुछ दिनों पहले आरोपी महिला ने उससे तीन हजार मांगे और कहा कि आठ मार्च तक उसकी बेटी को घर ले आएगी। महिला की बातों पर विश्वास कर उसने तीन हजार रुपये उधार लेकर दे दिए। बावजूद इसके बेटी घर नहीं आई। जब उसने महिला से संपर्क किया तो गालीगलौज करते हुए कहा कि उसने उसकी पुत्री को बेच दिया है। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।