नैनीताल जिले में बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से मां और दो बेटों सहित पांच की मौत, एक घायल
गहरी खाई में वाहन गिरने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने स्तर पर ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिस खाई में कार गिरी, उसकी गहराई करीब एक किलोमीटर है। ऐसे में ग्रामीणों को रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पांच शवों को खाई से निकाला। साथ ही एक घायल को अस्पताल पहुंचाया। पांच मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। तीन मृतक डालकन्या और दो रीठा साहिब के बताए जा रहे हैं।
हादसे में मृतकों की पहचान ग्राममटेला पोस्ट पातलोट निवासी हेमा देवी (32 वर्ष) पत्नी महेश मटियाली, हेमा देवी के बेटे राहुल मटियाली (नौ वर्ष) और नंदन (चार वर्ष) के रूप में हुई है। दो व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों के मुताबिक दो व्यक्तियों की कोई आइडी घटनास्थल से नहीं मिली है। इधर घटना में गंभीर रूप से घायल चालक को राजस्व विभाग के निरीक्षक हेमंत वर्मा ने एंबुलेंस से हल्द्वानी को भेजा है।
नैनीताल जनपद के ग्राम अधौड़ा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की दु:खद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 9, 2022
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण में पाया गया कि सड़क की हालत खराब होने के चलते यह हादसा हुआ है। जल्द ही सड़क की मरम्मत की जाएगी। वहीं, हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।