कोरोना महामारी से निपटने में केंद्र सरकार पूरी तरह फेलः कपिल सिब्बल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कोरोना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। आरोप लगाया कि महामारी को नियंत्रित करने में सरकार नाकाम हो गई है। वहीं, उन्होंने कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर समय समय पर उठने वाली मांग को बखूबी टाल दिया। साथ ही पांच राज्यों में हुए चुनाव के सवाल पर भी कहा कि ये वक्त ऐसी चर्चा के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मिलकर इस महामारी से निपटने की तरफ ध्यान देना चाहिए।
इन दिनों नैनीताल के मुक्तेश्वर में दिग्गज कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल निजी दौरे पर आए हुए हैं। उन्होंने महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार के तौर तरीकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने हालिया बंगाल, केरल, असम में कांग्रेस की पराजय के सवालों तथा कांग्रेस के ग्रुप-23 के नेताओं की आगे की रणनीति के सवाल को कोविड काल के बहाने टाल दिया।
कांग्रेस की खराब स्थिति और कांग्रेस में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में पर पूछा तो उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेहद नाजुक है। लिहाजा चुनावी चर्चा और उसके परिणाम पर बात करना उचित नहीं।
कपिल सिब्बल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते देश में हालात बेकाबू हो रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार महामारी पर काबू पाने में पूरी तरह से फेल हो गई है। देश में प्रति सप्ताह कोरोना से करीब 20 हजार मौतें हो रही है। इसके बावजूद भी संक्रमण को नियंत्रित करने में सरकार की तैयारियां शून्य हैं। सरकार की ओर से अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए ऑक्सीजन, वेंटिलेटर समेत बेड की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। रोजाना सरकार की नाकामियों के चलते हजारों लोग काल के ग्रास बन रहे हैं।






सही कह रहे हैं कपिल सिब्बल जी?