Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 13, 2025

कोविड काल में की हड़ताल तो कर्मचारियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम में होगी कार्रवाई, किया जाएगा बर्खास्त, होगी नई नियुक्ति

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत चिकित्सा एवं आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत कार्यरत कोई भी कर्मचारी हड़ताल या आन्दोलन करते हैं तो ऐसे कर्मचारियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार सख्त होती जा रही है। पहले सीएम ने शादी समारोह में मेहमानों की संख्या को 200 से घटाकर सौ करने, मास्क और शारीरिक दूरी का पालन न करने पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपये करने के निर्देश दिए। अब उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान हड़ताल या आंदोलन करने वाले कर्मचारियों पर भी सख्ती दिखाई।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत चिकित्सा एवं आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत कार्यरत कोई भी कर्मचारी हड़ताल या आन्दोलन करते हैं तो ऐसे कर्मचारियों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उक्त सेवाओं में कार्यरत सभी कर्मचारियों से अपेक्षा है कि इस महासंकट काल में अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करें। अन्यथा हड़ताल व आन्दोलनरत कार्मिकों को सेवा से पृथक करते हुए नई नियुक्तियों की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में मुख्य सचिव, को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
कोरोना को लेकर उत्तराखंड की स्थिति
उत्तराखंड मे कोरोना का कहर जारी है। रविवार 18 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 2630 नए संक्रमित मिले। 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 2757 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। ऐसे में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में हल्का ब्रेक लगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब प्रदेश के 86 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं, रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू है। रविवार के दिन आज पूरे प्रदेश में दिन का कर्फ्यू भी प्रदेश भर में लगाया गया। इसे कोविड कर्फ्यू का नाम दिया गया। इसका असर पूरे प्रदेश में रहा। वहीं, कोविड कर्फ्यू के चलते पूरे प्रदेश में रविवार को टीकारण नहीं किया गया।
नियमों के पालन को सरकार हुई सख्त
वहीं, सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को नियमों का पालन कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर जुर्माने की राशि बढ़ाकर दो सौ रुपये से पांच सौ रुपये करने को कहा गया। साथ ही विवाह समारोह में अधिकतम लोग दो सौ से कम कर सौ करने को कहा गया है।
देहरादून में मिले सर्वाधिक संक्रमित
रविवार को प्रदेश में 708 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में एक्टिव केस 17293 हो गए हैं। वहीं प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 124033 हो गई है। इनमें से 102367 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1868 की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 1281 पाए गए। हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, उधम सिंह नगर में 161, पौड़ी गढ़वाल में 133, टिहरी में 129 नए संक्रमित मिले।
प्रदेश में 86 स्थानों पर लॉकडाउन
प्रदेश में अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 86 हो गई है। इन स्थानों पर पूरी तरह से लॉकडाउन है। यहां व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु लेने के लिए परिवार के एक सदस्य को ही मोबाइल वेन तक जाने की अमुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 44, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में 26, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी में एक, चंपावत में तीन, उधमसिंह नगर में एक कंटेनमेंट जोन है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *