कलयुगी पिता ने चार बच्चों को दिया जहर, तीन की मौत
1 min read
एक कलयुगी पिता ने अपने चार बच्चों को जहर दे दिया। इनमें तीन की मौत हो गई। वहीं, एक आठ साल की बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। आरोपी फरार है। घटना हरियाणा के रोहतक जिले के कबूलपुर गांव की है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों के शवों का उनके चाचा ने मुखग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोपी की पत्नी सुमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते मंगलवार को उसका पति सुबह सात बजे काम पर चला गया था। वह भी अपनी तीनों बेटियों और एक साल के बेटे को छोड़कर दिहाड़ी पर चली गई थी। दोपहर करीब एक बजे उसे सूचना मिली कि जल्दी घर पहुंचों। इसके बाद जब वो घर पहुंची तो देखा की घर के बाहर भारी भीड़ जमा थी। उसके चारों बच्चों को अस्पताल ले जाया जा चुका था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महिला के मुताबिक बेटी हिना से उसे पता चला कि पिता सुनील ने उन चारों भाई बहनों को जहरीला पदार्थ खिला दिया है। इसमें से 10 वर्षीय लशिका, सात वर्षीय दीक्षा और एक वर्षीय देव की मौत हो गई। आठ वर्षीय हिना का अभी पीजीआई में इलाज चल रहा है। मामले को लेकर सुमन का कहना है कि उसके पति ने कर्ज की वजह से ये कदम उठाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बच्चों के हत्यारें पिता की पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है। आरोपी सुनील के भाई सुंदर ने कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये नहीं पता चल पाया है कि उन्हें कौन सा जहर दिया गया था। डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए मधुबन लैब भेजा है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कौन सा जहर दिया गया है उसका पता चल पाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।