घर की दीवारों में नजर आ रही हैं दीमक, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, धीरे धीरे हो जाएंगी गायब
1 min read
वैसे तो घर में हर तरह के जीव जंतु और कीड़े मकोड़े छिपे होते हैं। कई बार ये अपने ठिकानों से बाहर निकलकर हमारी परेशानी बढ़ा देते हैं। यदि बात दीमक की की जाए तो ये घर की दीवारों को ही नुकसान पहुंचाने लगती है। कपड़े, जूते, लकड़ी का सामान सहित अन्य सामग्री को भी दीमक चट करने लगती है। दीवारों पर दीमक की जानकारी का हमें तब पता चलता है, जब अचानक से मिट्टी की लंबी लाइन दीवारों में नजर आती है। इसे देख हर कोई परेशान हो जाएगा। बाजार में दीमक कंट्रोल करने के उत्पाद तो मिलते हैं, लेकिन इसकी गंध इतनी तीखी होती है कि कई बार इसके इस्तेमाल करने से लोगों को चक्कर तक आने लगते हैं। साथ ही जी भी मचलाने लगता है। ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिससे आप दीपक की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हो। साथ ही आप दुर्गंध से भी बच सकते हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करेले का रस
करेले का रस कई मामलों में फायदेमंद होता है। जिस जगह पर दीमक लगी हो अगर वहां करेले के रस से छिड़काव किया जाए तो दीमक दूर होने लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दीमक किसी भी कड़वी महक से दूर भागती हैं। इसके लिए करेले को मिक्सी में डालकर पीस ले और तैयार पेस्ट से रस का छानकर अलग कर लें। इसके बाद उस रस की दीमक लगी हुई जगह पर छिड़क दें। ऐसा करने से दीमक धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीम का तेल
दीमक को जड़ से खत्म करने के लिए नीम का तेल असरदार है। ये दीमकों और कई जीवों के लिए जहर की तरह काम करता है। आप बस उस जगह को नीम के तेल से ढ़क दें, ताकि दीमक वहां ना जाएं। नीम के तेल की जगह नीम की पत्तियों के रस का भी यूज कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिरका
सिरका जिसे आप विनेगर के नाम से भी जानते होंगे। ये एक नेचुरल दीमक नाशक के तरह काम करता है। इसे नींबू के साथ मिलाकर पूरे दीवार पर छिड़क दें। इससे दीमक दुबारा आपके दीवारों पर भूल कर भी नहीं आएंगी। इसके लिए आधा कप सिरका लें और इसमें दो नींबू का रस मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इस मिक्सचर को उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां दीमक और उनकी बांबी यानी दीमक का घर हो। कुछ ही देर में घर से सारी दीमक गायब हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नमक
क्या आपको पता था कि नमक से भी आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं। अगर नहीं, तो जान लीजिए कि नमक के छिड़काव से आप चुटकी में दीमक को खत्म कर सकते हैं। जहां भी दीमक लगें हों वहां नमक को छिड़क दें। एक कप पानी को गर्म करके उसमें एक कप नमक डालें। अब इस सॉल्यूशन को सिरिंज में इंजेक्ट करके दीमक वाली जगह पर भर दें। दीमक खत्म होना शुरू हो जाएंगीं।
नोटः यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ की राय लें। लोकसाक्ष्य इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नीम और लहसुन स्प्रे करें इस्तेमाल
दीवारों और फर्नीचर में लगी दीमक से छुटकारा पाने के लिए लहसुन और नीम स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आठ-दस लहसुन की कलियों को छीलकर क्रश कर लें। फिर इनको दो-तीन कप पानी में डालकर उबाल लें। अब नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनायें और लहसुन वाले पानी में मिक्स करके दीमक वाली जगहों पर इस पानी को स्प्रे करें। अगर चाहें तो नीम की पत्ती की जगह आप नीम का तेल भी मिक्स कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बोरिक एसिड से भी भागने लगती हैं दीमक
बोरिक एसिड का इस्तेमाल भी दीमक को घर से छूमंतर करने के लिए बेहतर होता है। इसके लिए एक कप पानी में दो-तीन चम्मच बोरिक एसिड मिक्स करें और इसको स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर इस मिक्सचर को फर्नीचर और घर में बाकी जगहों पर लगी दीमक पर स्प्रे करें। इस तरह से दीमक घर से गायब हो जाएगी, लेकिन बोरिक एसिड इस्तेमाल करते समय फेस मास्क, चश्मा और ग्लव्स जरूर कैरी करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गत्ते का ट्रेप
गत्ते में सेलूलोज होता है और यह दीमक का भोजन है। घर के जिस कोने में दीमक लगी है वहां कार्डबोर्ड को गीला करके रख दीजिए। ये कार्डबोर्ड दीमक को अट्रैक्ट करेगा। दीमक कार्डबोर्ड पर इक्ठ्ठी हो जाएगी। अब इस कार्डबोर्ड को उठाकर फेंक दीजिए।
लाल मिर्च
दीमक वाली जगह लाल र्मिच पाउडर को डालने से भी दीमक मरने लगते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लकड़ी के सामान को धूप में रखना
दीमकों को सामान से दूर रखने और भगाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है धूप दिखाना। घर के लकड़ी के सामान में अगर दीमक लग रही हो तो उसे 4-5 घण्टे धूप में रख दीजिए। अन्य कॉपी-किताब आदि को भी दीमकों से बचाने के लिए धूप ज़रूर दिखाइए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीमक कंट्रोल करने वाले उत्पाद खरीदें
आपके लोकल हार्डवेयर सप्लाई स्टोर पर आसानी से मिलने वाले दीमक कण्ट्रोल उत्पाद वो पहला कदम है जो आपको इन खतरनाक प्राणियों को हटाने के लिए लेना चाहिए। आप दीमक बेट कण्ट्रोल तरीके या लिक्विड दीमक मारने के उत्पाद का प्रयोग कर सकते हैं। संक्रमण के स्थान पर बेट लगायें और उस स्थान पर दीमक कण्ट्रोल उत्पाद स्प्रे कर दें। दीवार के भीतर से जिस स्थान पर दीमक बाहर निकल रही हैं, उस स्थान पर सीरींज से भी ऐसे उत्पादों को दीवार उस छेद में भीतर तक डाल सकते हैं। साथ ही ध्यान रहे कि फेस मास्क, चश्मा और ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।