त्योहारी सीजन में महंगाई का तड़का, महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर
1 min read
अक्टूबर माह में पितृ पक्ष के समाप्त होते ही त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। इसके साथ ही महीने की शुरुआत में महंगाई का तड़का लगा दिया गया है। आज से आम आदमी को एलपीजी गैस सिलेंडर के ज्यादा पैसे चुकाने होंगे, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें एक अक्टूबर, 2023 यानी आज से लागू हो चुकी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं। इससे पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1522.50 रुपये में बिक मिल रहा था। हालांकि, राहत की बात है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है और यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के बजाय 1.839.50 रुपये पर मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 1,684 प्रति सिलेंडर तक पहुंच गई है। चेन्नई में कीमत 1,695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये हो गई है। देहरादून में इसकी कीमत में 203 रुपये का इजाफा हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घरेलू एलपीजी की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
घरेलू एलपीजी की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। यह अपने पुराने रेट पर मिल रहा है। दिल्ली में 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है। देहरादून में पहले इसकी कीमत 1578 रुपये थी। अब आज से कीमत 1780 रुपये हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आम आदमी पर पड़ेगा ये असर
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं होने से आम आदमी को भले ही राहत मिली है। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे का असर आम आदमी की जेब पर जरूर पड़ेगा, क्योंकि इससे होटल रेस्टोरेंट में खाना पीना महंगा हो सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।