फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे की भूमिका निभाने वाले कलाकार की बिल्डिंग से गिरकर मौत
1 min read
आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाने वाले फेमस एक्टर अखिल मिश्रा का निधन हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की मौत काम के दौरान बिल्डिंग से गिरने से हुई है। वहीं अखिल मिश्रा की अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है और फैंस इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल आमिर खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुके अभिनेता अखिल मिश्रा 58 साल के थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर हैदराबाद में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। वह बालकनी के पास काम करते समय एक ऊंची इमारत से गिर गये। अखिल के परिवार में उनकी पत्नी सुज़ैन बर्नर्ट हैं। वे एक जर्मन एक्ट्रेस हैं। जब अखिल ने अंतिम सांस ली तब वह हैदराबाद में थीं। उन्होंने कहा कि मेरा दिल टूट गया है, मेरा जीवनसाथी चला गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हालांकि अखिल को “3 इडियट्स” में उनके लाइब्रेरियन दुबे के छोटे लेकिन यादगार से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। फिल्म में आमिर खान, शरमन जोशी, करीना कपूर खान, आर माधवन, बोमन ईरानी और कई अन्य ने अहम रोल प्ले किये थे। उन्होंने लोकप्रिय शो “उतरन” में उम्मेद सिंह बुंदेला का किरदार निभाकर भी अपनी छाप छोड़ी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।