ग्राफिक एरा में शोध के आंकड़ा विश्लेषण पर कार्यशाला, देशभर के विशेषज्ञ कर रहे हैं मंथन
1 min read
देहरादून में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में शोध के आंकड़ों की तकनीक पर देशभर के विशेषज्ञ मंथन कर रहें हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि शोध के बिलकुल सटीक नतीजों के लिए यह तकनीक बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यशाला में लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली में सांख्यिकी विभाग के डॉ. कैलाश कुमार ने स्लाइड्स के जरिए शोध प्रक्रिया की बारीकियां समझाते हुए कहा कि एस पी एस एस शोध में इस्तेमाल होने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण सोफ्टवेयर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि विश्वस्तर पर शोधकर्ता इसका उपयोग सामाजिक विज्ञान से संबंधित वैज्ञानिक जानकारी के विश्लेषण में करते हैं। उन्होंने इस विषय पर व्यावहारिक जानकारी साझा करते हुए इसको इस्तेमाल करने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के गणित विभाग ने किया। इसमें डीन अकेडेमिक्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर, डीन कोलैबोरेशन प्रो. मांगे राम, एचओडी डॉ सत्यजीत सिंह, अनेक शिक्षक, शोधकर्ता व छात्र छात्राएं शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।