कमाई के लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है शाहरुख खान की फिल्म जवान, 500 करोड़ के कलेक्शन से कुछ कदम दूर
1 min read
शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, फिल्म सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है, जैसा कि हिंदी सिनेमा में अब कम ही देखने को मिलता है। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन सबसे तेज स्पीड से 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, इस वीकेंड पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। ‘जवान’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को भी ताबड़तोड़ कमाई की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साल की शुरुआत में शाहरुख खान की ‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कलेक्शन किया था। इसके बाद सात सितंबर को बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से ये थिएटर्स में गर्दा उड़ा रही है। पहले हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 398.88 करोड़ रहा। वहीं ‘जवान’ के दूसरे वीकेंड के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड की बात करें तो ये भी बेमिसाल रहा है। SRK की फिल्म ने जहां दूसरे शुक्रवार को 19.1 करोड़ की कमाई की तो दूसरे शनिवार को इसने 32.3 करोड़ का कलेक्शन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, दूसरे रविवार यानी 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 35 करोड़ की अनुमानित कमाई की है। इसके साथ ‘जवान’ का 11 दिनों का कुल कलेक्शन अब 475.78 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही जवान ने दूसरे रविवार को धुंआधार कलेक्शन कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाहरुख खान की इस फिल्म ने साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि पठान ने 11वें 23.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। वहीं गदर 2 का 11वें दिन का कलेक्शन 13.5 करोड़ रुपये था. इसी के साथ ‘जवान’ अब तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है। दूसरे हफ्ते में फिल्म इस मील के पत्थर को भी आसानी से पार कर लेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें, जवान को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया है, जिसमें शाहरुख के अलावा साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा नजर आई हैं। इतना ही नहीं, विजय सेतुपति भी फिल्म में अहम रोल में देखे गए हैं। इन सबके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है, जबकि रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में नजर आई हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।