Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 2, 2023

नासा प्रमुख का बड़ा बयान, धरती के बाहरी वातावरण में एलियंस मौजूद, हवाई सुरक्षा को खतरा

1 min read

समय समय पर वैज्ञानिकों के ब्रह्मांड में एलियंस की मौजूदगी को लेकर बयान आते रहते हैं। अभी तक इनकी खोज में कोई सफलता नहीं मिली है। हालांकि, अध्ययन जारी है। इस बीच अमेरिकी अंतरिक्षक एजेंसी नासा प्रमुख बिल नेल्सन ने गुरुवार कहा है कि उन्‍हें लगता है कि धरती के बाहरी वातावरण में एलियंस मौजूद हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ने अज्ञात असामान्य घटना (यूएपी) या फिर यूएफओ पर अपनी रिपोर्ट के पहले निष्कर्ष जारी किए। इसके बाद नेल्‍सन ने यह बात कही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यूएपी रिसर्च डायरेक्‍टर की नियुक्ति
जान लें कि नासा ने अज्ञात असामान्य घटना (यूएपी) या यूएफओ पर अपनी रिपोर्ट के प्रथम निष्कर्ष जारी किये। इस क्रम में नेल्‍सन ने कहा कि एलियंस की मौजूदगी है। साथ ही घोषणा की कि इस पूरे तथ्‍य की जांच के लिए यूएपी रिसर्च डायरेक्‍टर की नियुक्ति की जा रही है। खबर है कि नियुक्ति की सिफारिश एक स्वतंत्र रिसर्च टीम द्वारा की गयी थी। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएफओ की उच्च-गुणवत्ता से जुड़ी खास बातों की सीमित संख्या की वजह से उनकी प्रकृति के बारे में ठोस वैज्ञानिक निष्कर्ष निकालना असंभव है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हवाई सुरक्षा को खतरा
यूएफओ की स्वतंत्र अध्ययन टीम, कई क्षेत्रों के 16 सामुदायिक विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएफओ अमेरिकी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा है और यह बात अपने आप साबित हो चुकी है। रिपोर्ट की मानें तो यूएफओ का रिसर्च एक असाधारण वैज्ञानिक मौका पेश करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यह मौका एक व्यवस्थित रिपोर्टिंग ढांचे के साथ-साथ एक सख्‍त, सबूत आधारित दृष्टिकोण का आधारत तैयार करता है। हालांकि इसमें सार्वजनिक भागीदारी के साथ-साथ क्राउडसोर्सिंग और रिपोर्टिंग पर नजर रखना बहुत जरूरी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दुर्लभ घटनाओं की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) सबसे जरूरी उपकरण हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एलियंस की मौजूदगी को स्वतंत्र अध्ययन शुरू
नासा द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार एजेंसी ने बेहतर ढंग से (एलियंस की मौजूदगी) समझने के लिए स्वतंत्र अध्ययन शुरू किया है। इसके तहत पता लगाया जायेगा कि यह आकाश में होने वाली घटनाओं के रिसर्च को आगे बढ़ाने के सरकारी प्रयासों में कैसे योगदान कर सकता है। कुछ ऐसी घटनाएं हैं, जिन्‍हें गुब्बारे, विमान, या ज्ञात प्राकृतिक घटनाओं के रूप में पहचाना नहीं जा सकता। इनके लिए एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाना जरूरी है। नेल्‍सन ने कहा, यह पता लगाना हमारे (नासा) डीएनए में है और यह पूछना कि चीजें जैसी हैं वैसी क्यों हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रहस्‍य बन गये हैं यूएफओ
नेल्‍सन ने कहा कि वे रिसर्च टीम को यह जानकारी देने के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे कि नासा भविष्य में यूएफओ का बेहतर अध्ययन और विश्लेषण कैसे कर सकता है। रिपोर्ट के अंत में कहा गया है कि निष्कर्ष की कोई वजह नहीं है जो यह कहती हो कि कि नासा ने जिन सैकड़ों यूएफओ की बात कही है, उनके पीछे कोई अलौकिक शक्ति है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रिपोर्ट में कहा गया है कि वह रहस्‍यमय चीज सौर मंडल से होकर यहां तक पहुंची है। नासा की साइंस मिशन डायरेक्‍टोरेट से जुड़ी निकोला फॉक्स कहती है कि यूएफओ पृथ्‍वी ग्रह के सबसे बड़े रहस्‍यों में से एक है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “नासा प्रमुख का बड़ा बयान, धरती के बाहरी वातावरण में एलियंस मौजूद, हवाई सुरक्षा को खतरा

  1. Thanks and regards to Lokshakshya presenting good scientific news daily. It develops the curiosity of students and open the new windows of knowledge. I absolutely can say that lokshakshya one of the best news page/portal which provides not only news but also analytic views too.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page