पीएम मोदी का जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती आज, सीएम धामी ने दी बधाई, बीजेपी करेगी कई कार्यक्रम
1 min read
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। सीएम ने पीएम मोदी को कुशल प्रशासक एवं प्रभावी कार्यसाधक बताते हुए कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है, उसका पूरा श्रेय मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है। उनके नेतृत्व मे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास के साथ नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति की शुरुआत हुई है। समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान दे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विश्वकर्मा दिवसपर प्रदेशवासियों को बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा नवनिर्माण एवं सृजन के देवता हैं। विश्वकर्मा जयंती का यह पर्व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उद्यमियों, शिल्पियों व श्रमवीरों को सम्मानित करने का भी अवसर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि शिल्प, कला, विज्ञान और तकनीक के अधिष्ठाता विश्वकर्मा द्वारा दिखाए गए जनकल्याण के मार्ग को अपनाकर देश एवं उत्तराखण्ड की उन्नति में योगदान देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की तरक्की तभी संभव है जब उस प्रदेश के लोग जनकल्याण के मार्ग को अपनाकर विकास में अहम भूमिका निभाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस अवसर पर हमें निर्माण के क्षेत्र में नई तकनीक का उपयोग कर देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदार बन कर राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प भी लेना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुरू होगी पीएम विश्वकर्मा योजना, शिल्प के कारीगर होंगे लाभांवित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्म दिन पर आज रविवार को उत्तराखंड में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री कपिल मॉरेश्वर पाटिल की मौजूदगी में पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत होने जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुवली उद्बोधन भी देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के सभी 2799 शक्ति केंद्रों पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा हवन एवं यज्ञ कर मोदी जी के सुदीर्घ जीवन की कामना की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजधानी देहरादून में गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन संस्कृति केंद्र में होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करने वाले हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम की यह महत्वाकांक्षी योजना शिल्पकारों एवं अन्य कारीगरों से जुड़े बड़े वर्ग के लिए गेम चेंजर साबित होने वाली है। इस योजना के माध्यम से हाथ के हुनर से जुड़े करोड़ों लोगों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए ऋण और जरूरी दक्षता मुहैया करायी जाएगी। जिससे न केवल उनकी आजीविका में वृद्धि होगी साथ देश के विभिन्न पारंपरिक एवम सांकृतिक विरासत में बढ़ोत्तरी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल महेश्वर पाटिल उपस्थित रहेंगे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल, कल्पना सैनी, टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, प्रदेश कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर, खजान दास, विनोद चमोली, बृजभूषण गैरोला, महापौर, सुनील उनियाल गामा प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत पर पीएम मोदी के उद्बबोधन को राज्य के सभी ज़िला केंद्रों पर भी सुना जाएगा । भाजपा का प्रयास पीएम के विजन से जुड़ी इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि समाज के एक बड़े तबके से जुड़ी देश की परंपरा और संस्कृति से जुड़े रोजगारपरक व्यव्यसाय को आगे बढ़ाया जाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।