टिहरी जिले में बोलेरो वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, चार घायल
1 min read
टिहरी जिले में बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। हादसा तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर हुआ। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि वाहन में कुल छह लोग सवार थे। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत (25 वर्ष) पुत्र रणजीत सिंह और दिलबर ( 35 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम कोथली कुसराणी नरेंद्र नगर की मौत एम्स ऋषिकेश में हो गई। घायलों में शीला (30 वर्ष) पत्नी दिलबर, आरव (6 वर्ष) पुत्र दिलबर, शिवांशी (4 वर्ष) पुत्री दिलबर, सुनील (26) पुत्र छप्पन सिहं का एम्स में इलाज चल रहा है। इन सभी की हालत खतरे से बाहर है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।