एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की नशा तस्करी के खिलाफ स्ट्राइक, 55 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
1 min read
उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की ओर से देहरादून जिले में थाना श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरिद्वार स्थित कांगड़ी के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमित कुमार पाल पुत्र ऋषिपाल निवासी यमुनोत्री एनक्लेव सेवला कला थाना पटेलनगर जिला देहरादून से 550 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक वह बरेली से लेकर आया था। इसे वह देहरादून के पटेलनगर व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करता है। इस पर एसटीएफ को पकड़े गए नशा तस्कर से कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्यवाही की जायेगी। एसटीएफ के एसएसपी ने इस गिरफ्तारी करने वाली टीम के लिए के लिए ₹5000 नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी देहरादून के थाना विकासनगर व थाना डालनवाला में एनडीपीएस का एक एक मुकदमा पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स इस वर्ष नशा तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इस साल अभी तक 42 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लगभग 02 किग्रा स्मैंक, 23 किग्रा चरस, 07 कि0ग्राम अफीम, 1500 नशीले इंजेक्शन, साढे चार लाख नशीली दवाईयां एवं 17 लाख नकली एण्टी वायोटिक कैप्सूल और गोलियां बरामद की गयी हैं। पकड़े गये समस्त उपरोक्त बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 02 करोड़ 52 लाख रूपये करीब आंकी गयी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।