चार दिन में ही शाहरुख खान की फिल्म जवान ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 375 करोड़ रुपये के पार
1 min read
शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर ‘जवान’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई शुरू कर दी थी। अब फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। वहीं रविवार को तो फिल्म ने अपने तीन दिन की कमाई का ही रिकार्ड तोड़ दिया और सबसे ज्यादा कलेक्शन किया। हालांकि, बात बात पर फिल्मों के बहिष्कार की अपील करने वालों की गिद्ध नजर इस फिल्म पर भी है, लेकिन वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक व्यवस्था पर तंज कसने वाली इस फिल्म की रफ्तार बढ़ती जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शाहरुख खान की फिल्म जवान भारत में 7 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री कर प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल कर ली है। शाहरुख खान, नयनतारा, विजय छत्रपति और दीपिका पादुकोण की फिल्म जवान का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 375 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 53.23 करोड़ रुपये रही थी। तीसरे दिन ‘जवान’ ने 77.83 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं, जिसे जानकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ की रिलीज के चौथे दिन यानी संडे की कमाई 81 करोड़ रुपये रही है। इसी के साथ ‘जवान’ की चार दिनों की भारतीय बॉक्स आफिस में कुल कमाई अब 287.06 करोड़ रुपये हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जवान ने तोड़े ये 4 बड़े रिकॉर्ड
1. जवान पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। यह पहली फिल्म जिसने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की।
2. जवान पहले तीन दिनों (206 करोड़) में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पठान (166.5 करोड़) के पास था।
3. जवान साउथ में तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म हो गई है।
4. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी सबसे आगे फिल्म जवान है। ये फिल्म तीन दिन में 375 करोड़ कमा चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें, जवान को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया है, जिसमें शाहरुख के अलावा साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा नजर आई हैं। इतना ही नहीं, विजय सेतुपति भी फिल्म में अहम रोल में देखे गए हैं। इन सबके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है, जबकि रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा भी फिल्म में नजर आई हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।