जो मरीज के दर्द को समझे वही बेहतर डॉक्टर: डॉ. विजय धस्माना
1 min read
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट के एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना ने छात्र-छात्राओं से कहा कि एक बेहतर चिकित्सक वही है जो मरीज के दर्द को समझे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सोमवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के सभागार में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कुलाधिपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि संस्थान की स्थापना के पीछे संस्थापक डॉ. स्वामी राम का उद्देश्य उत्तराखंड व दूसरे क्षेत्र के लोगों की जनसेवा था। मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी इसी उद्देश्य से की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि समाज में चिकित्सक को भगवान के रुप में भी जाना जाता है। यह आम धारणा कायम रहे, इसके लिए जरूरी है कि चिकित्सक पीड़ित मानवता की सेवा करें। साथ ही कुलाधिपति डॉ. धस्माना ने अभिभावकों से आग्रह किया कि यदि वह अपने बच्चे को कुशल चिकित्सक बनाने का सपना देख रहे हैं तो उनका यह दायित्व है कि उसकी हर गतिविधि पर नजर रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एचआईएमस के प्रिसिंपल डॉ.अशोक देवराड़ी ने नए छात्रों के साथ उनके अभिभावकों का स्वागत किया। साथ ही उन्हें फैकल्टी का परिचय दिया। डॉ.तरुणा शर्मा ने मेडकल कोर्सेस सहित एग्जाम पैटर्न व डॉ.विनीत महरोत्रा ने एंटी रैगिंग पॉलिसी व नियमों की जानकारी दी। सभी छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय भी व्यक्तिगत रुप से दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. जूही कालरा ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। डॉ.किरण भट्ट के संचालन में आयोजित समारोह में कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, डॉ.मुश्ताक अहमद सहित एचआईएमएस की सभी फैकल्टी मौजदू रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।