पांच शादियां कर चुका है ये शख्स, दो मर चुकीं और तीन पत्नियां लापता, बेटे के साथ मिलकर कर दी बेटी की हत्या
1 min read
एक व्यक्ति पांच शादियां कर चुका है। उसकी दो पत्नियां मर चुकी हैं और बताया जा रहा है कि तीन पत्नियां उसे छोड़कर चली गई हैं। फिलहाल उनका कुछ पता नहीं है। या कहें कि लापता हैं। अब वह छठी शादी की की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही ऐसी गलती कर बैठा कि जेल की सलाखों के पीछे चला गया। उसने अपनी नाबालिग बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी। इस काम में उसके बेटे ने भी सहयोग किया। मामा की शिकायत पर पुलिस ने पिता और पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। बेटा फरार है। पुलिस टीमें उसकी दबिश दे रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र की है। एसपी अपराध व यातायात चंद्रशेखर घोड़के ने गुरुवार को पुलभट्टा थाने में आनर किलिंग का पर्दाफाश किया। कहा कि सिरोली कलां थाना पुलभट्टा निवासी गुड्डू पुत्र मेहमूद शाह ने 27 मई को पुलिस को प्रार्थना पत्र दे उसकी नाबालिग भांजी सोनी की हत्या की आशंका जताई थी। आरोप है कि पिता ने ही 22 मई को लड़की की हत्या कर उसका शव दफना दिया। इस पर पुलिस हरकत में आई और एसडीएम के आदेश के बाद कब्र से सोनी का शव बाहर निकाल कर उसे रुद्रपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि
शव के काफी खराब हो चुका था। ऐसे में रुद्रपुर में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उसके बाद शव को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पैनल के माध्यम से वहां हुए पोस्टमार्टम में सोनी की गला दबा कर हत्या की पुष्टि होने हुई। इस पर सोनी के पिता जाकिर अली पुत्र भूरे शाह निवासी वार्ड नंबर बीस व उसके पुत्र युनूस अली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूपी के किया गिरफ्तार, बताई ये वजह
पुलिस ने दबिश देकर हत्यारोपी जाकिर अली को गुरुवार दोपहर ग्राम दडि़या थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। उसका पुत्र युनूस पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पूछताछ में पता चला कि उसकी पुत्री कई बार मोबाइल पर बात करते पकड़ी गई थी। इस पर उसके भाई ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था। उसके बाद 22 मई को वह दूसरे मोबाइल पर फिर बात करते जब दिखाई दी तो उसने युनूस के साथ मिल कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। फिर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कर चुका है पांच शादियां
जाकिर ने पुलिस को अपनी पांच शादियों के बारे में बताया। पहली पत्नी तबस्सुम थी, जिससे तीन बेटे और एक बेटी सोनी हुई। सोनी के पैदा होने पर तबस्सुम का निधन हो गया। उसके बाद जाकिर अली ने चार और शादी की। इनमें से दूसरी पत्नी भी मर गई और बाकी की तीन पत्नी उसे छोड़ कर चली गईं। उनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस इस आशंका को लेकर जांच कर रही है कि कहीं उसने अपनी तीन और पत्नियों को तो ठिकाने नहीं लगा दिया। हालात यह थे कि जाकिर छठा विवाह करने की तैयारी कर रहा था। उसके पुत्र की भी शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।