उत्तराखंड परिवहन विभाग के प्रवर्तन संवर्ग के कार्मिकों की ये मांग हुई पूरी, देखें शासनादेश
1 min read
उत्तराखंड में परिवहन विभाग के प्रवर्तन संवर्ग के कार्मिकों के विभिन्न पदनामों में परिवर्तन के संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। ये शासनादेश अरविंह सिंह ह्यांकी की ओर से आज शुक्रवार को जारी किया गया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय ने बताया कि लम्बे समय से परिवहन विभाग के कार्मिक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सहयोग से शासन के समक्ष इस मांग को लगातार उठाते आ रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड के संरचनात्मक ढांचे में स्वीकृत पदनामों में आंषिक संशोधन करते हुए वरिश्ठ प्रवर्तन पर्यवेक्षक, प्रवर्तन पर्यवेक्षक एवं प्रवर्तन सिपाही आदि नाम रखे गये थे। कार्मिका द्वारा इन पदनामों के स्थान पर परिवहन उपनिरीक्षक, परिवहन सहायक निरीक्षक एवं परिवहन आरक्षी आदि की मांग की जा रही थी। उक्त परिवर्तन के क्रम में पुनः प्रवर्तन विभाग के कार्मिकों द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद के सहयोग से उक्तानुसार पदनाम परिवर्तन की मांग शासन व सरकार के स्तर पर की जा रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें शासनादेश

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।