उत्तराखंड एसटीएफ ने अवैध हथियारों के डीलर्स को किया गिरफ्तार, बरामद किए गए हथियार
1 min read
उत्तराखंड एसटीएफ ने अवैध हथियारों के सप्लाई करने वाले के खिलाफ जबरदस्त स्ट्राइक की। उधमसिंह नगर जिले की पुलभट्टा पुलिस को साथ लेकर हुई मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के के सबसे बड़े आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि वह उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत समूचे यूपी में अवैध असलाहों की तस्करी में लिप्त था। उससे भारी पिस्टल, तंमचे, कारतूस व मैगजीन बरामद की गई। एसटीएफ के इस ऑपरेशन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल की ओर से पिछले तीन दिवस से कुमाऊं क्षेत्र में कैंप लगाया हुआ था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसटीएफ सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा एक ज्वांइट ऑप्रेशन के तहत कार्यवाही करते हुए कल रात्रि थाना पुलभट्टा क्षेत्र से एक बड़े अवैध हथियारों के तस्कर इस्त्याक उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। बताया गया कि इस्त्याक उर्फ सोनू के बारे में उत्तराखण्ड एसटीएफ को कल रात्रि गोपनीय इनपुट मिला था कि वह हथियारों की बड़ी खेप लेकर उत्तराखण्ड की सीमा पर आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस पर एसटीएफ द्वारा स्थानीय पुलभट्टा पुलिस से सम्पर्क कर उन्हें साथ लेकर बरा क्षेत्र में उसकी घेराबन्दी की गयी। जैसे ही टीम के द्वारा उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी। टीम ने जवाबी फायर करते हुए बदमाश को मौके पर ही धर-दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि वह वर्ष 2008 से हथियारों की तस्करी कर रहा है। वह उप्र के एटा, कानपुर मप्र के मुरेना, राजस्थान के अल्वर से हथियार मंगा कर यूपी , उत्तराखण्ड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में सप्लाई करता आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण
इश्तियाक अहमद उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मोहल्ला बाजार वार्ड नंबर 19 थाना बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश।
बरामद हथियार का विवरण
02देसी पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक.32 बोर मय 04 मैगजीन
01देसी रिवाल्वर .38 बोर
03देसी तमंचे सिंगल शॉट ,22 बोर
01जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस
₹7590 नगद
एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्या uk06 एजे 3180
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।