तेज आंधी से दून में हुआ नुकसान, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने नगर निगम को बताया जिम्मेदार
1 min read
देहरादून में मंगलवार की रात आई तेज आंधी के चलते कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। बिजली की तारें टूट गईं। जगह जगह वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने इस नुकसान के लिए नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम ने पहले तैयारी कर ली होती तो नुकसान को कम किया जा सकता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लालचन्द शर्मा ने कहा कि आंधी तूफान के साथ हुई भारी बारिश से देहरादून महानगर के कई इलाको में सरकारी एवं व्यक्तिगत सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है। जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि देहरादून महानगर के कई इलाकों में तूफान के साथ हुई तेज बारिस के कारण पेड़ टूटने से जगह-जगह सडकें बंद हो गई। पूरे शहर की बिजली गुल होने से लोगों को भीषण गरमी में अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पेड़ों के गिरने से सड़क पर वाहनों को भी नुकसान हुआ। राहगीरों को जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम प्रशासन की ओर से मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप सडक के किनारे खड़े पेड़ों की छटाई की गई होती, तो इस नुकसान से बचा जा सकता था। लालचन्द शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर सीवर एवं पानी की लाईन के लिए सड़कों की बेतरतीब खुदाई से देहरादून महानगर की पूरी सड़कें गड्ढों मे तबदील हो गई हैं। आये दिन दुघर्टनाएं घटती जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं तेज आंधी तूफान के चलते पेड़ टूटने से लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने नगर निगम प्रशासन से देहरादून के सभी वार्डों की सड़कों को दुरूस्त किये जाने, आंधी तूफान से गिरे पेड़ों को शीघ्र उठाये जाने के साथ ही आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुई सम्पत्तियों का निर्माण करवाये जाने की मांग की है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।