गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय, केदारनाथ और बदरीनाथ की पहले हो चुकी है घोषणा
1 min read
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय कर दिया गया है। इससे पहले केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय की घोषणा हो चुकी है। आज श्री 108 गंगोत्री मंदिर समिति ने पंचाग गणना पश्चात कपाट खुलने के समय की विधिवत घोषणा की। हिंदू नववर्ष के मौके पर श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय किया गया। मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया शनिवार 22 अप्रैल को दिन में 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर उत्तरकाशी जिलें में स्थित मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा ( मुखीमठ) में 108 गंगोत्री मंदिर समिति द्वारा मां गंगा भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना के पश्चात विधि विधान पंचाग गणना के पश्चात विद्वान आचार्यों, तीर्थपुरोहितों ने श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा समय तय किय। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं तीर्थ पुरोहित हरीश सेमवाल तथा मंदिर समिति सचिव और तीर्थ पुरोहित सुरेश सेमवाल ने विधिवत कपाट खुलने की तिथि की विधिवत घोषणा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यहां यह उल्लेखनीय है कि मां यमुना यानि कि यमुनोत्री धाम मंदिर के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन खुलते है। यमुना जयंती के अवसर पर कपाट खुलने की तिथि समय की विधिवत घोषणा होगी। वही श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल प्रात: 7 बजकर दस मिनट तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।