कांग्रेस ने जलाया धामी सरकार का पुतला, आरोप-देवभूमि में ‘रोजगार नहीं, नशा दो’ बनी धामी सरकार की नीति
1 min read
उत्तराखंड सरकार की ओर से शराब की बिक्री को प्रोत्साहन देने के लिए शराब सस्ती किये जाने के विरोध में देहरादून महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नें जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रेमनगर चौक पर कार्यकर्ता एकक्ष हुए और बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि एक तरफ सरकार बिजली और पानी के दाम बढ़ा रही है। वहीं, दूसरी तरफ शराब को सस्ता कर रही है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार की देवभूमि में ‘रोजगार नहीं, नशा दो, की नीति है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महानगर अध्यक्ष गोगी के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन में बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। साथ ही कहा कि सरकार के नाम एक साल की उपलब्धि गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। अब राजस्व कुप्रबंधन को छिपाने के लिए सरकार ऊलजलूल फैसले ले रही है। प्रदेश की जनता जब महंगी रोटी, कपड़ा, मकान से त्रस्त है। खाद्य सामग्री और ईंधन गैस आदि के दामों में वृद्धि से लोग परेशान है। ऐसे में शराब सस्ती करके शराब की अधिकाधिक बिक्री को प्रयास किया जा रहा है। ताकि 4000 करोड़ का राजस्व सरकार को मिल सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि एक अप्रैल से शराब लगभग 150 से 200 रुपये सस्ती की जा रही है, उसी दिन से राज्य में पानी और बिजली के दाम बढ़ाये जा रहे हैं। जनविरोधी सरकार होने का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है। गोगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देवभूमि की पहचान देश मे 70 और 80 के दशक में शुरू ‘नशा नहीं रोजगार दो’ आन्दोलन से रही है। इसमें जागरूक लोगों ने विशेष रूप से माताओं बहनों ने युवाओं के हित में व्यापक मद्यनिषेध का आंदोलन चलाया। इसके उलट धामी सरकार की नीति रोजगार नहीं नशा दो, की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ये सरकार युवाओं के रोजगार मांगने पर उन पर डंडे बरसाती है। यही नहीं युवाओं की चेतना, जागरूकता तथा असंतोष का मुकाबला करने के लिए अब नई शराब बिक्री प्रोत्साहन नीति ले आई है। ताकि युवा और जनसामान्य नशे की ओर उन्मुख हों। कांग्रेस कार्यकर्ता इस कृत्य का पुरजोर विरोध करेंगे। ऐसे समय जब देश और प्रदेश की जनता नवरात्रि के पावन पर्व को मना रही है, ऐसी नीति लागू करना भाजपा के आडंबरपूर्ण चरित्र को दिखाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र तनेजा, विक्रान्त राठी, मोहित ग्रोवर, डॉ अरुण रतूड़ी, सुमित खन्ना, अरुण बलोनी, मेघ सिंह, विपुल नौटियाल, कुलदीप नरूला, घनश्याम वर्मा, कार्तिक बिरला, अभिषेक तिवारी, सिदार्थ वर्मा, देवी भाई, शिवम, वीरेश टीटू, विजय शाही, लक्की राणा, सलीम, अवधेश, शुभम सैनी, सूरज क्षेत्री, नितिन चंचल, वीरेंद्र पंवार, तरुण चक्रवर्ती, शिवम, सीटू भाई, मंजू चौधरी, रविंदर जूनियर, राहुल तलवार, सुनील कुमार, अरुण बिष्ट, कुनाल ग्रोवर, अविष्कार रावत, जय किशन भाटिया, अजय पुंडीर, रामबाबू, गौरव चौधरी, दिनेश आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।