राज्य आन्दोलनकारी परिषद देहरादून ने देहरादून बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित
1 min read
राज्य आन्दोलनकारी परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आज के देहरादून बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष विपुल नौटियाल एवं पूर्व महानगर देहरादून कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीगणों को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने देहरादून बार एसोसियेशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि देहरादून बार ऐसोसियेशन की नई कार्यकारिणी अधिवक्तागणों के हक एवं सुविधाओं के साथ ही सभी लोगों को सुगम न्याय व्यवस्था के लिए संघर्षरत रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर बार एसोसियेशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल शर्मा, सचिव राजवीर सिंह बिष्ट, निवर्तमान जिला जज रमेश चन्द्र कुकरेती, पूर्व बार एसोसियेशन अध्यक्ष पृथ्वीराज चैहान, एडवोकेट महेश कुकरेती, दीपक नौटियाल, संजय शर्मा, पुष्प लता, दीपक त्यागी, कै वीएस बिष्ट, पंकज मैसोन, एडवोकट अरूण सूद, अजय सूद, सूरजभान, रमा, मोनिका, शलिनी, गौतम डोगरा, एम.एस. रौथान, स्वाति सेन, नरेन्द्र कुमार, अजय मोहन सकलानी, उषा रानी नौटियाल, विनय, पवन डबराल, करण बहुगुणा, मनोज राणा, अमित नौटियाल, गुलाब सिंह, सोनू तिवारी, टीटू त्यागी, संजय, नवनीत गुसाईं, राजू बहुगुणा, जितेन्द्र चौहान जित्ती, शर्मा, राकेश्ज्ञ थापा, विजय कुमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।