अब गटर में बहने से पहले पेशाब का होगा सदुपयोग, मोबाइल फोन कर सकोगे चार्ज
1 min read
विज्ञान जिस तेजी से तरक्की कर रहा है, उतने ही ज्यादा प्रयोग हो रहे हैं। अब बात हो रही है कि क्या पेशाब का भी सदुपयोग किया जा सकता है। यहां उत्तर है-जी हां। एक दिन में न जाने कितनी बार हम बाथरूम जाकर अपना मल-मूत्र निकाल आते हैं। क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपके शरीर से निकलने वाला वेस्ट यानी पेशाब भी किसी काम का हो सकता है। टेक्नोलॉजी या साइंस बहुत आगे जा चुकी है। इतनी आगे कि अब पेशाब और मल से बिजली बनाना शुरू कर दिया गया है। इस बिजली को लेकर कहा गया है कि ये मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग के लिए काफी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पेशाब को बिजली में बदलना
आपके शरीर के वेस्ट यानी पेशाब को बिजली में बदलने के लिए में ब्रिटेन में जमकर काम चल रहा है। ब्रिटेन में साइंटिस्ट्स की टीम लगातार इस काम को मुमकिन करने के लिए एक्सपेरिमेंट कर रही है। खबरों की मानें तो कई साइंटिस्ट को तो इस काम में काफी हद तक सफलता भी हाथ लगी है। साइंटिस्ट्स के अनुसार, अगर बॉडी वेस्ट से बिजली बनती है तो भविष्य के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा, क्योंकि इंसान का मल-मूत्र कभी न खत्म होने वाला स्रोत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पेशाब से मोबाइल चार्ज
खबरों के अनुसार वैज्ञानिक अबतक पेशाब से इतनी बिजली बना चुके है कि एक छोटा मोबाइल चार्ज किया जा सकता है। बिजली पैदा करने के लिए माइक्रोबायल फ्यूल सेल का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक एनर्जी कन्वर्टर है। इसके लिए पेशाब में कुछ बैक्टीरिया मिलाए जाते हैं। ब्रिस्टल रोबोटिक्स लेबोरेटरी के साइंटिस्ट्स के अनुसार पेशाब से बनी बिजली फ्री ऑफ कॉस्ट होगी। इस टेक्नोलॉजी के सफल होने पर इसका इस्तेमाल बाथरूम में भी किया जा सकेगा। अगर ऐसा होता है तो आपकी बाथरूम के शॉवर्स, लाइट, रेजर्स और स्मार्टोहाइंस को आप आसानी से चार्ज कर सकते है।