ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंसः एनसीसी और एनएसएस की शानदार परेड ने जगाया देशभक्ति का जज्बा, ईनाम की घोषणा
1 min read
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह उल्लास और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने ध्वजारोहण कर एनसीसी और एनएसएस की शानदार परेड की सलामी ली। प्रोफेसर कमल घनशाला ने कहा कि भारत की आर्थिक, सामाजिक और वैज्ञानिक प्रगति में ग्राफिक एरा जैसे देश के उच्च शिक्षण संस्थानों का काफी बड़ा योगदान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भारत आज बड़े देशों की कैटेगरी में आता है, जबकि हमारे साथ आजाद हुए कई देश अभी
भी भारत से बहुत पीछे हैं। इसका मुख्य कारण संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता है। ग्राफिक एरा अपने इंडस्ट्री ओरिएंटेड करिकुलम और स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी के उपयोग लिए जाना जाता है। आज ग्राफिक एरा का दायित्व राष्ट्रीय स्तर से बढ़कर वैश्विक स्तर तक पहुंच गया है। विश्वविद्यालय होने के नाते हमारा सामाजिक दायित्व भी बनता है। इसमें ग्राफिक एरा हमेशा से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आया है। इसी दिशा में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने हाल ही में जोशीमठ आपदा पीड़ित बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है। पहले सेमेस्टर से लेकर डिग्री मिलने तक का कोर्स यह बच्चे ग्राफिक एरा से मुफ्त कर पाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने तालियों की करतल ध्वनियों के बीच ध्वजारोहण कर एनसीसी की महिला विंग की परेड का निरीक्षण किया। राखी घनशाला ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि भारतीय संविधान में निहित शक्तियों एवं विचारों के माध्यम से ना सिर्फ हर नागरिक आज आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से स्वतंत्र है, बल्कि अधिकार पूर्ण अपनी इच्छा अनुसार जीवन यापन कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि देश की प्रगति का मूल कारण शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में काम कर रहे ग्राफिक एरा ग्रुप जैसे संस्थानों का निरंतर योगदान हैं। इस मौके पर श्रीमती राखी घनशाला ने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन को शिक्षा और अनुसंधान के शिखर तक ले जाने का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रोफेसर डॉ कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में एनसीसी और एनएसएस के कैडेट की भव्य परेड की सराहना करते हुए उन्हें डेढ़ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में एनसीसी कैडेट्स की महिला विंग की शानदार परेड की सराहना करते हुए घनशाला ने उन्हें पचास हजार रुपये का पारितोषिक देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति, वरिष्ठ पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।