डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य की किया घेराव, रखी ये मांग
1 min read

छात्रों ने प्राचार्य को अवगत कराया कि महाविद्यालय में बीएससी आइटी के छात्र- छात्राओं की प्रथम, द्वितीय व अन्य सेमेस्टर कि अंकतालिका अभी तक विश्वविद्यालय ने जारी नहीं की है। इससे छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में दिक्कत हो रही है। इसके साथ-साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी के छात्र छात्रा भी छात्रवृत्ति फार्म भरने से वंचित हो रहे हैं। छात्रवृत्ति विभाग की ओर से जारी छात्रवृत्ति फार्म की तिथि भी समाप्त हो चुकी है। उन्होंने इस समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं के समक्ष मुख्य और वैकल्पिक विषयों को लेने और समझने में समस्या आ रही है। इसका भी समाधान निकाला जाए। एसएफआइ कार्यकर्ता सोनाली के नेतृत्व में किए गए इस घेराव में इकाई अध्यक्ष अमन सिंह कंडारी, इकाई सचिव साक्षी रावत सहित अन्य छात्र छात्राएं शामिल थे।