कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाने वाली बीजेपी खुद अपना रही तृप्तिकरण की नीतिः राजीव महर्षि
1 min read

राजीव महर्षि ने कहा कि पिछले आठ वर्ष से हम देखते आ रहे हैं कि भाजपा ने केवल शिगूफा छेड़ा है। प्रधानमंत्री मुसलमान बच्चों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप का जुमला उछालते आ रहे हैं। आज उसी रिकॉर्ड को शादाब शम्स बजा रहे हैं। लाख टके का सवाल यह है कि भारी भरकम संसाधनों वाला वक्फ बोर्ड सिर्फ सात मदरसों में ही क्यों प्रयोग करना चाहते हैं, जबकि उनके अधीन सौ से अधिक मदरसे हैं। इससे उनकी प्रतिबद्धता जाहिर हो जाती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि शादाब को पता है कि वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकते। इसलिए सिर्फ सात मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की बात कर रहे हैं। वह भी अगले शिक्षा सत्र से। यदि उन्हें अपनी काबिलियत और हुनर पर भरोसा है तो क्यों नहीं वक्फ बोर्ड के अधीन तमाम मदरसों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर देते। नए शिक्षा सत्र के लिए पर्याप्त समय है, किंतु यह निर्विवाद सत्य है कि भाजपा का वास्तव में ऐसा कोई इरादा है नहीं। वे सिर्फ चर्चा में बने रहने के लिए इस तरह की जुमलेबाजी कर रहे हैं। इन लोगों का अल्पसंख्यकों की बेहतरी से कोई मतलब नहीं है। यदि ऐसा होता तो बीते आठ साल में इसके नतीजे सामने आए होते।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।