उत्तराखंड में कर्मचारियों को एक जुलाई से बढ़ी दर से डीए के भुगतान के आदेश जारी
1 min read

इससे पहले कर्मचारियों को 34 फीसद के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। भारत सरकार ने तीन अक्टूबर 2022 को जारी आदेश में इसमें एक जुलाई से चार फीसद की बढ़ोत्तरी कर 38 फीसद कर दिया था। इसके बाद उत्तराखंड में भी इसी तर्ज पर डीए की मांग की जा रही थी। इस पर राज्यपाल ने मुहर लगा दी और आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदेश देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-DA 38% Nov, 2022
इसके साथ ही सरकार ने राज्य सरकार ने ऐसे सिविल, पारिवारिक पेंशनर के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें ऐसे पेंशनर जिनकी वेंशन सातवें वेतनमान आयोग की संस्तुतियों के क्रम में पुनरीक्षित की गई है, उन्हें भी महंगाई भत्ता एक जुलाई 2022 से 34 फीसद की बजाय अब 38 फीसद के हिसाब से मिलेगा।
पेंशनरों से संबंधित आदेश देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-Adobe Scan 08-Nov-2022 (1)

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।