पेन-इंडिया स्कूल में मनाया गया नवरात्र, बच्चों ने धरा देवी का रूप, डांडिया उत्सव की रही धूम
1 min read

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि तीज-त्योहारों पर इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ाव महसूस होता है। उन्होंने बताया कि बच्चों में काफी उत्साह रहा। फैंसी ड्रेस एक्विटविटी के साथ बच्चों ने डांडिया नृत्य किया। इस दौरान शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, निर्मला गुसाईं, दीपाली तोपवाल सहित अटेंडेंट रेखा भी मौजूद रहीं।