अग्निपथ योजना के खिलाफ 24 जून को देहरादून में किसान मोर्चा और अन्य संगठनों का होगा प्रदर्शन
1 min readकेन्द्र की मोदी सरकार की ओर से सेना के तीन अंगों में अग्निपथ योजना लागू करने तथा सेना में चयनित युवाओं के साक्षात्कार निरस्त करने के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन होगा। इसके तहत देहरादून में भी किसान मोर्चा और अन्य संगठन जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।
देहरादून में आज पूर्व आइएएस अधिकारी एवं पूर्व सैनिक, अर्ध सैनिक संयुक्त संगठन के संरक्षक एसएस पांगती की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। परेड मैदान स्थित उज्जवला रेस्टोरेंट सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि मोदी सरकार की ओर से सेना में अग्निपथ योजना युवाओं के साथ मजाक है। इस योजना को निरस्त करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित देशव्यापी विरोध दिवस में राज्य के प्रमुख किसान संगठन, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला तथा जन विज्ञान संगठन भागेदारी करेंगे।
प्रर्दशन के लिए सभी संगठनों के कार्यकर्ता पूर्वाहन 11 बजे तक गांधी पार्क राजपुर रोड़ पर एकत्र होंगे। तथा जिला मुख्यालय के लिए कूच करेंगे। जहां आमसभा के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमन्त्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक का संचालन किसान नेता सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने किया।
इस अवसर पर किसान सभा के राज्य महामंत्री गंगाधर नौटियाल, महिला मंच की संयोजक कमला पंत, एटक महामंत्री अशोक शर्मा, सीटू के जिला महामन्त्री लेखराज, बीजीवीएस अध्यक्ष विजय भट्ट, गवर्नमेंट पैशनर्स से ओमबीर सिंह, यशबीर आर्य, भूतपूर्व सैनिकों के महामंत्री पीसी थपलियाल, डा विजय शुक्ला, बिजू नेगी, सुशील त्यागी, रंजनीश जुयाल, अनन्त आकाश आदि उपस्थित थे।