सड़क हादसे में महिला दरोगा की मौत, इसी साल होना था सेवानिवृत्त
1 min readउत्तराखंड में चंपावत जिले के बनबसा थाने के गेट के सामने ही कैंटर की चपेट में आने से महिला दरोगा की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही कैंटर को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इसी साल दिसंबर में महिला दरोगा को सेवानिवृत्त होना था।
जानकारी के मुताबिक, बनबसा थाने में विशेष श्रेणी दरोगा विजयलक्ष्मी (59 वर्ष) बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे ड्यूटी कर थाने से अपने घर फागपुर बनबसा को जाने के लिए निकली। थाने के गेट के सामने ही खटीमा की ओर से आ रहे कैंटर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बुरी तरह घायल होने पर उन्हे टनकपुर चिकित्सालय से जाया गया। जहां उपचार के दौरान महिला दरोगा की मौत हो गई। पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही कैंटर चालक पप्पू राम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले अनाज की बोरियों से लगे इस कैंटर डिजायर कार, अर्टिगा कार, स्कूटी, बाइक सहित कई अन्य वाहनो को भी टक्कर मारी। महिला दरोगा विजयलक्ष्मी 1983 में कांस्टेबल के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। विभिन्न जिलों मे सेवा देने के बाद वर्ष 2019 में उनकी बनबसा थाने में विशेष श्रेणी महिला दरोगा के पद पर तैनाती की गई। उनका एक बेटा डेंटिस्ट है। वहीं बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी अभी पढ़ाी कर रही है।