अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी सहित कई लोग घायल
1 min readअमेरिका का राजधानी वाशिंगटन डीसी में गोलीबारी होने की खबर सामने आ रही है। इसमें एक पुलिस अफसर समेत कई लोगों के घायल होने की सूचना है। फॉक्स न्यूज की एक खबर के मुताबिक मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने बताया कि यू स्ट्रीट पर एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई। गोलीबारी के वीडियो में पुलिस अधिकारियों को सड़क पर पड़े कई लोगों की मदद करते हुए देखा गया है।
ये गोलीबारी की घटना एक म्यूजिक कंसर्ट के पास घटी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि यू स्ट्रीट पर शूटिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली लगी है। फिलहाल मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग शूटिंग की घटना पर कार्रवाई कर रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी की इस घटना में एक एमपीडी अधिकारी सहित कई लोगों को गोली लगी है। शूटिंग मोएचेला के दौरान हुई, जिसे वाशिंगटन डीसी की संस्कृति को बढ़ावा देने वाले महोत्सव के रूप में जाता है।
डीसी पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा, तीसरी स्ट्रीट के 4400 ब्लॉक में शूटिंग की सूचना मिली थी। अमेरिका में आए दिनों ऐसी ही गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रहती है। पिछले कुछ दिनों में अमेरिका के अलग-अलग शहरों से गोलीबारी की खबरें आई है। पिछले दिनों जहां फिलाडेल्फिया से फायरिंग की खबर आई थी। इस घटना पर प्रतिक्रिया देने वाले अधिकारियों ने कई निशानेबाजों को भीड़ में गोली मारते देखा।