आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम का ऐलान, ऋषभ पंत को आराम, हार्दिक पांड्या कप्तान
1 min readआयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआइ ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी है। पेसर भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वह फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। हार्दिक इस सीरीज में भारत के उप-कप्तान हैं। इसी महीने के अंत में भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इससे पहले आयरलैंड भी अपनी टीम का ऐलान कर चुका है।
बीसीसीआई की चयन समिति ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसका कप्तान हार्दिक पंड्या को नियुक्त किया है। टीम में राहुल त्रिपाठी को पहली बार मौका मिला है। वहीं, संजू सैमसन की वापसी हुई है। भारत की टेस्ट टीम के नियमित खिलाड़ी एजबेस्टन में पुनर्निर्धारित 5वें टेस्ट की तैयारी के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे। गौरतलब है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले इसी महीने के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 26 जून और दूसरा मैच 28 जून को खेलना है।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
🚨 NEWS 🚨: India’s squad for T20I series against Ireland announced.#TeamIndia
— BCCI (@BCCI) June 15, 2022
आयरलैंड टी20 टीम
एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टलिर्ंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।