पिथौरागढ़ जिले में कार के खाई में गिरी, एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत, दो पुरुष घायल
1 min readपिथौरागढ़ जिले के पमतोड़ी के पास एक कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे, जो तीन साल बाद मूल गांव में पूजा करने के बाद वापस लौट रहे थे। वापसी के दौरान बादसा हो गया और कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि मूलरूप से पूनी गांव निवासी पूर्व शिक्षक चंदन सिंह बसेड़ा (61) अपने परिवार के साथ नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहते हैं। तीन साल बाद कल वह अपने और भाई के परिवार के साथ पिथौरागढ़ स्थित मूल गांव में पूजा के लिए गए थे। कल उन्होंने मलयनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। आज रविवार को साता चौबाटी में जगतमल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कार से वह परिवार के सदस्यों के साथ बागेश्वर की तरफ जा रहे थे। तभी थल से 9 किमी दूर पमतोड़ी के पास दोपहर करीब एक बजे कार बेकाबू होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान वहां से दो युवकों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और खाई में उतकर रेक्क्यू शुरू किया। खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ गए थे। इस हादसे में चंदन सिंह बसेड़ा की पत्नी तुलसी देवी (53 वर्ष), चंदन सिंह बसेड़ा के छोटे भाई गोविंद सिंह बसेड़ा की पत्नी आशा बसेड़ा (50 वर्ष) और उनकी साली तारा देवी (50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार चला रहे चंदन सिंह बसेड़ा 61 वर्ष पुत्र धन सिंह बसेड़ा, उसका छोटा भाई गोविंद सिंह बसेड़ा (57 वर्ष) और उनकी मां देवकी देवी 90 वर्ष पत्नी धन सिंह बसेड़ा घायल हो गए। थल निवासी समाज सेवी सुनील सत्याल तीनों घायलों को अपनी कार से गोचर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां अस्पताल में देवकी देवी ने भी दम तोड़ दिया। मृतका तुलसी देवी बागेश्वर के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका थी। परिवार साली को उसके घर पहुंचाने बागेश्वर जा रहा था।