दून में दीवार से टकराई बाइक, नागालैंड से पढ़ने आए दो छात्रों की मौत
1 min readदेहरादून के प्रेमनगर इलाके में बाइक के दीवार से टकराने पर दो छात्रों की मौत हो गई। ये छात्र नागालैंड के मूल निवासी थे। दोनों देहरादून के सेलाकुई स्थित एक कॉलेज में पढ़ते थे। क्षेत्र में ही किराए के मकान में वे रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
प्रेमनगर थाना पुलिस गत रात सूचना मिली की मांडूवाला में एक बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर जब झाझरा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची तो सुद्धोवाला से मांडूवाला के रास्ते पर लोगों की भीड़ मिली। वहां एक बार क्षतिग्रस्त मिली और उसके सवार दो युवक घायल अवस्था में मिले। मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त बाइक सवारों की बाइक मोड पर अंधेरे में अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई थी।
पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को अवगत करा दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों सेलाकुई स्थित कॉलेज के छात्र थे तथा सुद्धोंवाला में किराए पर रह रहे थे। इन छात्रों की पहचान विटोल (22 वर्ष) पुत्र केलेसेल निवासी ओसीपल्ली कालोनी कोहिमा सदर नागालैंड, एसीटो लछौ (22 वर्ष) पुत्र केझोलेटो ओछो निवासी एग्री फॉर्म, कोलोनी कोहिमा नागालैंड के रूप में की गई।