अंबावती रायडू ने एक ट्विट कर सीएसके प्रबंधन में मचाई खलबली, बाद में किया ऐसा
1 min readइस बार आइपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के लिए कुछ खास नहीं घट रहा है। बेहतर प्रदर्शन नहीं करने पर टीम प्लेऑफ की रेस के बाहर हो गई है। पिछले दिनों रविंद्र जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ी और फिर अचानक आइपीएल से बाहर हो गए। बताया जा रहा है कि चोट के कारण वह अब बाकी मैच नहीं खेलेंगे। वहीं, पर्दे के पीछे कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन, सुरैश रैना की तरह अब जडेजा को चैन्नई सुपरकिंग्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। क्योंकि जडेजा ने इस फ्रेंचाइजी के ट्विटर अकाउंट को भी अनफालो कर दिया है।
अब अंबाती रायडू ने एक ट्विट कर फ्रेंचाइजी में खलबली मचा दी। आज सोशल मीडिया पर उन्होंने आइपीएल से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी। कुछ देर बाद उन्होंने तुरंत ही इस ट्विट को हटा लिया। इसके बाद से रायडू सोशल मीडिया पर रायडू ट्रेंड हो रहे हैं। इसके बाद टीम के CEO काशी विश्वनाथन ने रायडू के संन्यास वालो पोस्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी।
सीईओ काशी विश्वनाथन ने NDTV को बताया कि रायडू अपने फॉर्म से काफी निराश थे, उन्होंने इमोशनल होकर यह पोस्ट किया। इसके बाद हमने उन्हें समझाया और उसने ट्वीट को हटाया। उन्होंने कहा कि वह थोड़ा निराश था कि वह अच्छा नहीं कर रहा था। इसलिए उन्होंने गलती से वह ट्वीट कर दिया। मैंने उसे चीजें समझाई हैं। वह रिटायर नहीं हो रहे हैं, वह हमारे साथ रहेंगे।
रायुडू को आइपीएल 2022 की नीलामी में सीएसके के 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन इस सीजन वह बेहतर खेल नहीं दिखा पाए हैं। इस सीजन सीएसके के इस बल्लेबाज ने 12 मैच में 271 रन बनाए। चेन्नई के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वह तीसरे नंबर पर काबिज हैं। दूसरी ओर टीम सीएसके प्लेऑफ से बाहर हो गई है। 12 मैच में चेन्नई ने केवल 4 मैच ही जीते हैं। अब टीम का अगला मुकाबला 15 मई को गुजरात के साथ और फिर 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।