घनी आबादी में टाइल निर्माण का विरोध, लोगों ने काम रुकवाया, पुलिस तक पहुंचा मामला, नहीं निकला समाधान
1 min read

मामला देहरादून में सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द का है। यहां एक खाली प्लाट पर रोड टाइल का निर्माण किया जा रहा है। गत शाम को भारी संख्या में कॉलोनी के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने भी लोगों को धमकी देनी शुरू कर दी। इस पर कॉलोनीवासियों ने सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट और सचिव गजेंद्र भंडारी को मौके पर बुलाया।
लोगों का कहना था कि नियमों को ताक पर रखकर मोहल्ले में प्रदूषण फैलाया जा रहा है। टाइल बनाने का कार्य रात दिन चल रहा है। इससे बीमार बुजुर्गों, महिलाओं एवं पढ़ने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है। विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को आज सुबह दस बजे पुलिस चौकी में बुलाया। निर्धारित समय पर सरस्वती विहार के काफी लोग हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी में चले गए, लेकिन द्वितीय पक्ष का कोई अता पता नहीं था।
इस पर कॉलोनीवासियों में रोष हो गया। तब पुलिस ने द्वितीय पक्ष को बुलाया गया। चौकी में जब कोई समाधान नहीं निकला तो क्षेत्र के लोग वापस आ गए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि टाइल निर्माण का कार्य दोबारा शुरू किया गया तो वे मौके पर ही धरना देंगे। प्रदर्शनकारियों में समिति के प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल, मूर्ति सिंह नेगी, इंदर सिंह नेगी, कुमेर चंद रमोला, डॉक्टर मनीष पांडे, पुष्कर सिंह गुसाईं, राजेंद्र सिंह रावत, आशीष गुसाईं, कैलाश रमोला, प्रदीप रावत, बीएल नैनवाल, दीपक रावत, दीपक काला, नितिन मिश्रा, गौतम काला, विकास पटवाल, पंकज भट्ट, विजय नेगी, सुरेश भट, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।