चीन में टेक ऑफ के दौरान रनवे पर फिसला विमान, लगी आग, 113 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाला
1 min read
चीन से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. गुरुवार को तिब्बत एयरलाइंस के जेट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि विमान के टेक-ऑफ के वक्त यह हादसा हुआ। विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और रनवे से काफी आगे निकल गया।


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत एयरलाइंस का प्लेन TV9833 पश्चिमी चीन में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से उतर गया और इसके बाद आग लग गई। हादसे का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के मुताबिक, गुरुवार सुबह पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टरमैक पर तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन से आग की लपटें और काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है।
इस दौरान यात्रियों को प्लेन के पिछले दरवाजे से निकालते देखा जा सकता है। सीसीटीवी ने कहा कि प्लेन में लगी आग बुझा दी गई है और रनवे बंद कर दिया गया है। तिब्बत एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में कहा कि सभी 113 यात्रियों और चालक दल के नौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।