पति पत्नी में हुए विवाद के बीच रोने लगी चार माह की बच्ची, पिता ने पटक कर मार डाला
1 min readपति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पति गुस्से को काबू में नहीं रख पाया। उसने रो रही चार माह की अबोध बालिका को पत्नी की गोद से छीना और जमीन पर पटक दिया। इससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैवानियत की ये दिल दहलाने वाली घटना उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के मौरी क्षेत्र की है।
घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है। मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव में पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान चार माह की बच्ची रोई तो मां ने उसे गोद में उठाया और दूध पिलाने का प्रयास किया। इसी दौरान पति ने बच्ची को उसकी गोद से छीना और जमीन पर पटक दिया। बच्ची की मौत के बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। इस पर मोरी थाना पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।