आदर्श नेगी ने जीता ग्राफिक एरा का आईटी क्विज, दो चरणों में हुई प्रतियोगिता
1 min readग्राफिक एरा के विश्वविद्यालयों की आईटी क्विज बीटेक के आदर्श नेगी ने जीता। देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित इस आईटी क्विज को दो चरणो में आयोजित किया गया। पहले चरण ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इसमें टेक्निकल और प्रोग्रामिंग आधारित प्रश्न पूछे गए। वहीं दूसरा चरण ऑफलाइन माध्यम से किया गया जिसमें कोडिंग, रैपिड फायर और बजर राउंड से विजेता का चयन किया गया।
आईटी क्विज टेक विजार्ड के प्रथम विजेता बीटेक के आदर्श नेगी, द्वितीय स्थान पर बीटेक के दीपांशु पंडाया और तृतीय स्थान पर बीटेक के अमरप्रीत सिंह बेदी रहे। इस कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के तीनों कैम्पस के छात्र सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम में ग्राफिक ऐरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर एच एन नागराजा, कम्प्यूटर साइन्स के विभागाध्यक्ष डॉक्टर देवेश प्रताप सिंह, नीलम सिंह फैकल्टी कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन
साहिब सबलोक ने किया।