एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एशियन गेम्स 2022 स्थगित
1 min readएक बार फिर से चीन में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस साल के सितंबर माह में होने वाले एशियन गेम्स को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस साल पड़ोसी देश चीन में एशियाई खेलों का आयोजन होने वाला था। इस महाकुंभ की शुरुआत 10 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर तक हांगझाउ प्रांत में चलने वाली थी। टूर्नामेंट पर कोरोना महामारी का ग्रहण लग गया है।
दरअसल हांगझाउ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। एशिया ओलंपिक परिषद के महानिदेशक ने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि, 19वें एशियाई खेलों को जो 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच हांगझाउ प्रांत आयोजित किया जाना था। उसे एक विशिष्ट तिथि तक के लिए स्थगित किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने भी बताया कि जल्द ही नए तारीख की घोषणा की जाएगी।