पोलचेक-2022 के तहत पत्रकारों को दिया गया प्रशिक्षण, उत्तरांचल प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार हुए वर्चुअली शामिल
1 min read
पोलचेक-2022 के तहत गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्कऔर डाटा लीड्स की ओर से उत्तराखंड समेत पांच चुनावी राज्यों में पत्रकारों के लिए वर्चुअलप्रशिक्षण श्रृंखला संचालित की जा रही है।


पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुए दो घंटे के इस सत्र में बतौर प्रशिक्षक वरिष्ठ डाटालीड्स के वरिष्ठ डेटा विश्लेषक तारिक हशमत और इंडिया टुडे टीवी के संपादक पीयूष अग्रवालने आंकड़ों के एकत्रीकरण, उनके विश्लेषण, ग्राफिक्स के जरिए उनके प्रभावी इस्तेमालऔर इसके लिए उपयोगी टूल्स के संबंध में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क और डाटा लीड्स काइस ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र और बहुपयोगी जानकारी सरल ढंग से उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हमें हर पल कुछ न कुछ नया सीखने के लिए तत्पर रहना चाहिए, खासकरजब हम पत्रकारिता जैसे तेजी से बदलते क्षेत्र में कार्यरत हों। वर्चुअल सत्र का संचालनडाटा लीडस की प्रोजेक्ट मैनेजर पारूल गोस्वामी ने किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल भी इस मौके पर मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।