उत्तराखंड में नए कोरोना संक्रमित घटे, चार दृष्टिहीन बच्चे मिले संक्रमित, टीकाकरण को लेकर किशोरों में उत्साह
1 min readउत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि, पिछले दिन की अपेक्षा नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही राहत की बात ये है कि लगातार दूसरे दिन किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संस्थान में चार बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं, 15 से 18 साल के किशोरों में आज टीकाकरण के पहले दिन उत्साह देखा गया। अब उत्तराखंड में दो जिले चमोली और रुद्रप्रयाग कोरोनामुक्त हैं। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है।
सोमवार तीन जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 189 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार दो जनवरी को 259 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1495 केंद्रों में 128338 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इनमें 15 से 18 साल वालों की संख्या 59801 है।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.03 Health Bulletin
अब तक कुल 7419 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 345653 हो गई है। इनमें से 331398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 104 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 523 है। अब तक प्रदेश में कुल 7419 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.88 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
Corona ki tisri leher aa chuki hai phir bhi log niyamo ka ulanghan kar rahe hain