वीडियोः जौनसारी लोकगीत ‘माया की निशानी’ का लीजिए आनंद
1 min read
आपके बीच में स्वागत फिल्म्स एक नया गीत-माया की निशानी, लेकर आया है। इस गीत के गायक बाबूराम शर्मा एवं सीमा चौहान हैं। इसमें देवेंद्र पवार एवं रश्मि अरोड़ा ने अभिनय किया है।
आपके बीच में स्वागत फिल्म्स एक नया गीत-माया की निशानी, लेकर आया है। इस गीत के गायक बाबूराम शर्मा एवं सीमा चौहान हैं। इसमें देवेंद्र पवार एवं रश्मि अरोड़ा ने अभिनय किया है। इस गीत का संगीत हिमाचल के प्रसिद्ध संगीतकार रोहित मोडका ने दिया है। निर्माता और निर्देशक बाबूराम शर्मा हैं।