उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 99 हजार के पार, एक्टिव केस भी बढ़े, एक मौत
1 min read
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 99 हजार को पार कर गया है। अब उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 99072 हो गई है। वहीं, 1150 एक्टिव केस हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 99 हजार को पार कर गया है। अब उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 99072 हो गई है। वहीं, 1150 एक्टिव केस हैं। गुरुवार 25 मार्च को आज 192 नए संक्रमित मिले। 121 लोग स्वस्थ हुए। जीजीएमसी देहरादून में आज 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। वहीं, अब तक कोरोना के कुल 94755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1707 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। आज सर्वाधिक देहरादून में 89 और इसके बाद हरिद्वार में 57 नए संक्रमित मिले।